Hazaribagh: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शनिवार को हजारीबाग पहुंचे, जहां उन्होंने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटशिला उपचुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव, बिहार में झामुमो को सीट न दिए जाने और हजारीबाग के चर्चित वन भूमि घोटाले को लेकर मीडिया से खुलकर बातचीत की।
वन भूमि घोटाला पर बोले- “एसीबी करेगी दूध का दूध, पानी का पानी”:
हजारीबाग के चर्चित वन भूमि घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वे नेगेटिव व्यक्ति नहीं हैं, इसलिए किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे। ज्ञात हो कि इस घोटाले में हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद का नाम भी सामने आया है और मामला एसीबी जांच के दायरे में है। इरफान अंसारी ने कहा कि जांच एजेंसी काम कर रही है। जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने हल्के अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि एक विधायक को जमीन का कारोबार नहीं करना चाहिए।
घाटशिला उपचुनाव पर बोले -“महागठबंधन की जीत तय”:
मंत्री इरफान अंसारी ने घाटशिला उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता विकास और स्थिरता के मुद्दे पर महागठबंधन को ही वोट दे रही है।
बिहार चुनाव- “महागठबंधन बनाएगा सरकार”:
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी इरफान अंसारी ने कहा कि महागठबंधन एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगा।
जब उनसे पूछा गया कि बिहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को सीटें क्यों नहीं दी गईं और क्या इससे झारखंड में गठबंधन पर असर पड़ेगा, तो उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा है। बिहार चुनाव का असर झारखंड की राजनीति या गठबंधन पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा।
बिहार की कानून व्यवस्था पर हमलाः
बिहार में हाल के दिनों में बढ़ी अपराध की घटनाओं पर मंत्री ने कहा कि बीजेपी और एनडीए जंगलराज कहने के आदी हैं, लेकिन अभी जो हो रहा है उसे क्या कहा जाए? उन्होंने कहा कि “बिहार में इस समय राक्षस राज्य जैसा माहौल है और चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights




































