क्या सांसद जयंत सिन्हा लेने वाले हैं राजनीति से संन्यास !

क्या सांसद जयंत सिन्हा लेने वाले हैं राजनीति से संन्यास !

Hazaribagh-हजारीबाग से भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद जयंत सिन्हा ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। सांसद जयंत सिन्हा ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि मैनें माननीय पार्टी अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें।

22Scope News

ये भी पढ़ें-ACB ने घूस लेते रंगेहाथ धरा

उन्होंने आगे कहा है कि मुझे चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा।

सांसद जयंत सिन्हा ने  पीएम मोदी और पार्टी का आभार व्यक्त किया

मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। इसके अलावा, मुझे माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का भी आशीर्वाद मिला है। माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी और भाजपा नेतृत्व के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता है। जय हिन्द!

Share with family and friends: