कर्नाटक के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले इशांत किशन बाहर, BCCI प्रबंधन पर उठे सवाल
22 Scope News Desk : कर्नाटक के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले इशांत किशन बाहर, BCCI प्रबंधन पर उठे सवाल बेहतरीन लय में विकेटकीपर और बल्लेबाज रहे इशांत किशन विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुये बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। झारखंड टीम के कप्तान के रूप में कर्नाटक के खिलाफ 125 रन बनाया था। मगर खबर है कि राजस्थान के खिलाफ दूसरे मैच में वो नहीं खेल रहे हैं। टीम प्रबंधन के आदेश के बाद वो घर आ गये हैं।
हालांकि प्रबंधन के इस फैसले पर खेल प्रेमी सवाल खड़े कर रहे हैं लेकिन खबर है कि 2 जनवरी से इशांत किशन फिर टीम के साथ जुड़ जायेंगे।
टी 20 टूर्नामेंट की 10 पारियों में 2 शतक और दो अर्धशतक बना रचा कीर्तिमान
कुछ समय पूर्व प्रबंधन द्वारा घरेलू मैच नहीं खेलने की वजह से BCCI ने इशांत किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर कर दिया था। उसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धुऑधार पारी खेली थी और सबसे ज्यादा रन बनाया था। टी 20 टूर्नामेंट की 10 पारियों में 517 रन बना डाले थे, जिनमें 2 शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे।
इसी दमदार प्रदर्शन के चलते भारतीय स्कवाड में जगह मिली थी। उम्मीदों के अनुकूल ही विजय हजारे ट्रॉफी में बढिया खेलते हुये 125 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढे : अब न बिजली चोरी, न शॉर्ट सर्किट, पटना को मिलेगी झूलते तारों से मुक्ति, जानिए कैसे…
Highlights

