अब बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के नहीं कर सकेंगे बस और ऑटो में सफर

Dhanbad: झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. इसको लेकर लगातार कई दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है. इसी क्रम में सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने वालों और उसके चालकों के लिए भी दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

अब यदि आप धनबाद आने वाले है या यहां से दूसरे शहर जाने की तैयारी कर रहे है तब आपको जिला परिवहन पदाधिकारी, धनबाद द्वारा जारी ताजा निर्देशों की जानकारी होनी चाहिए.

जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया है कि बस एसोसिएशन, ऑटो संघ के पदाधिकारियों को सभी यात्री और चालकों को मास्क तथा सेनेटाइजर का उपयोग करवाने का निर्देश दिया गया है. अब बगैर वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. बस और ऑटो चालकों को भी लगातार अपना हाथ साबुन से धोने को कहा गया है. चालक, उप चालक और अन्य सभी स्टाफ अपने साथ वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र साथ रखेंगे. इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना भी अनिवार्य होगा.

जिला परिवहन पदाधिकारी ने आम जनों से भी सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है और कहा है कि सामूहिक प्रयास और नियमों का कड़ाई से पालन से ही  कोरोना को हराया जा सकता है.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img