सुपौल: सुपौल पुलिस को नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक में कुरकुरे के के कार्टून के बीच छुपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। सुपौल के एसपी सरथ आर एस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जदिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जदिया-त्रिवेणीगंज मार्ग में वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर ट्रक से 323 कार्टून में बंद 2,907 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि कंटेनर में शराब को कुरकुरे के कार्टून के बीच छिपाकर लाया जा रहा था। मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर का नाम राजस्थान जयपुर के श्याम सिंह शेखावत और मधेपुरा कुमारखंड के मनीष कुमार बताया गया है।
एसपी शरथ आर एस ने बताया कि शराब की यह खेप हरियाणा से बिहार में खपाने के लिए लाई जा रही थी। कहा कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनो तस्करों से पूछताछ के आधार पर नेटवर्क की जांच की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गेमिंग एप के माध्यम से करते थे ठगी, 6 साइबर ठग गिरफ्तार…
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट