रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्ल के सिंदरी उर्वरक प्लांट समेत 35747 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘यूरिया फैक्ट्री में हम आत्मनिर्भर हों इसके लिए हमने कदम बढ़ा दिया है। सिंदरी उर्वरक प्लांट के प्रारंभ होने से रोजगार के नए अवसरों का शुरूआत हुई है।
‘आत्मनिर्भर भारत की ओर हम बढ़ चुके है। झारखंड में रेल यातायात सुगम होने वाला है। मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। सिंदरी कारखाना शुरू करवाना मेरा संकल्प था जिसे पूरा कर लिया गया है।