ऐतिहासिक होगा झारखंड के लिए 31 अक्टूबर का दिन, 24 विद्यार्थी चलायेंगे संसद

रांची : विधानसभा द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे छात्र संसद के लिए चयन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. राज्य भर से 24 छात्रों का चयन किया गया है. इसमें हर जिले से एक छात्र है़ इनमें रांची से स्मृति राज, खूंटी से सिद्धार्थ कश्यप, सिमडेगा से विनय बड़ाइक, लोहरदगा से डेजी लकड़ा, पूर्वी सिंहभूम से कौरवी पात्रा, जमशेदपुर से जैश ठाकुर, सरायकेला से शंभु शंकर बेहरा, हजारीबाग से नूपुर माला, रामगढ़ से सिया गुप्ता, चतरा से श्वेता कुमारी, धनबाद से सौरभ कुमार, कोडरमा से इरम जिलानी, गिरिडीह से सभ्यता भूषण और दुमका से रवि शशांक और अन्य शामिल हैं. चनयिन छात्रों में आठ लड़कियां भी हैं.

94 छात्रों में से 24 छात्रों का हुआ है चयन, तीन अलग-अलग पैनल ने ऑनलाइन साक्षात्कार लिया. पैनल के सामने छात्रों ने प्रस्तुतीकरण दिया. प्रत्येक पैनल में चयन समिति के चार सदस्य शामिल थे.

छात्र संसद में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को विधेयक पारित होने की पूरी प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा. पक्ष-विपक्ष में बंटे विद्यार्थी तथ्यपूर्ण बहस करेंगे. विधानसभा के अधिकारी इनको विधेयक पारित करने की प्रक्रिया की संबंधी पूरी जानकारी देंगे. इसमें पर्यावरण से जुड़ा विधेयक भी पारित होगा.

रिपोर्ट : मदन सिंह

झारखंड मुक्ति मोर्चा का 12वां अधिवेशन शुरु

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 10 =