24.4 C
Jharkhand
Friday, September 22, 2023

Greivance Redressal

spot_img

ITC कर्मी की हत्या के मामले का हुआ खुलासा, दोस्त ही बना दुश्मन

मुंगेर : आईटीसी कर्मी की हत्या के मामले का खुलासा हुआ। दोस्त ही हत्या का साजिश रची थी। साढ़े सात लाख रुपए में सुपारी दी गई थी। छह अगस्त को अहले सुबह छह बजे बाइक से डियूटी करने जा रहे आईटीसी कर्मी पूरबसराय स्थित ब्रह्मस्थान के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। जहां निजी नर्सिंग हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में आईटीसी कर्मी प्रेम नारायण सिंह की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद मृतक की पत्नी शिवानी कुमारी के दिए गए आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात अपराधकर्मी के खिलाफ पूरबसराय थाना दर्ज किया था।

वहीं इस घटना के बाद एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया। जिसमें मुफसिल कासिम बाजार जमालपुर और पूरबसराय थानाध्यक्ष सहित स्पेशल टीम को शामिल किया गया। वहीं टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जांच शुरू की गई। जहां पुलिस ने मृतक आईटीसी कर्मी की पत्नी शिवानी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में दो अन्य अभियुक्त फरार है जिसकी छापेमारी की जा रही है।

आईटीसी कर्मी की हत्या का उदभेदन करते हुए एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की मृतक प्रेम नारायण सिंह और मुख्य अभियुक्त गौरव कुमार दोनों का घरेलू रिलेशनशिप था और दोनों आईटीसी कर्मी थे। गिरफ्तार आरोपी गौरव कुमार का मृतक पत्नी के छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा और दोनों के साथ मोबाईल चेटिंग भी होती थी। एसपी ने बताया की गौरव मुफसिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर का रहने वाला है और इसने अपने दोस्त की हत्या साजिश रची और दो अन्य सहयोगी दोस्तों के साथ मिलकर तीन शूटर को साढ़े सात लाख में सुपारी दे दी जिसमे गौरव और सहयोगी ने शूटर को सात लाख रुपए दे दिए थे।

एसपी ने कहा की बेगूसराय जिले से शूटर अभिषेक कुमार,और समस्तीपुर जिला के शूटर इंद्रजीत कुमार और मो. इरशाद चार अगस्त को मुंगेर पहुंचे और मुफसिल थाना के दो अन्य सहयोगी राजीव कुमार और दीपक कुमार दीपू के साथ आईटीसी कर्मी का रैकी करना शुरू कर दिया। वहीं छह अगस्त को छह बजे बाइक से डियूटी जाने के क्रम आईटीसी कर्मी प्रेम नारायण सिंह शूटर अभिषेक कुमार और इंद्रजीत ने मिलकर गोली मार दी जहां इलाज के क्रम में कर्मी की मौत हो गई।

एसपी ने बताया की घटनास्थल पर लगे आसपास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा हुआ की हत्या में शूटर का इस्तेमाल किया गया। वहीं जब पुलिस ने बेगूसराय और समस्तीपुर जाकर तीनो शूटर को गिरफ्तार किया। पूछताछ किया गया तो मामला सामने आया की आईटीसी कर्मी गौरव कुमार ने अपने दोस्त आईटीसी कर्मी की हत्या की सुपारी दी है। एसपी ने कहा की जिसके बाद गौरव कुमार को मुफसिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर से एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास देशी कट्टा और कारतूस की बरामदगी की। इसके बाद लाइनर के काम कर रहे राजीव कुमार और दीपक कुमार दीपू को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा इस मामले में मृतक आईटीसी कर्मी की पत्नी शिवानी कुमारी को भी गिरफ्तार किया गया है।

https://22scope.com/munger-police-recovered-2-desi-katta-from-e-rickshaw/

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles