PM के आराम का समय हो गया है, गुजरात जा कर करें आराम- मुकेश सहनी

PM

पटना: चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है और सभी दल के नेता अंतिम दिन ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में लगे हैं। इस बीच सभी दलों के नेता अपने लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी का बहुमत बता रहे हैं। इसी कड़ी में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव बहुत ही अच्छा रहा है। इतनी गर्मी होने के बावजूद लोग हमारा साथ दे रहे हैं। जनता हमारे साथ मजबूती से खड़ी है और इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

एक जून को इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि बैठक में हम लोग जरूर जायेंगे। बैठक में आगे के अजेंडे पर बात होगी। वहीं प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी में आराधना के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि अब उनके आराम करने का समय हो गया है, प्रधानमंत्री जी अब पूजा करते हुए आराम करें। कन्याकुमारी से निकलने के बाद प्रधानमंत्री सीधे गुजरात जाएं और आराम करें।

भाजपा नेताओं के द्वारा इंडिया गठबंधन टूट जाने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोग चाहेंगे कि भारतीय जनता पार्टी कभी खत्म नहीं हो। हम चाहेंगे कि भाजपा विपक्ष के रूप में अपनी बात रखे और मजबूती के साथ विपक्ष रहने का काम करें। मुकेश सहनी ने 300 से अधिक सीटों पर जीत का दावा किया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MANOJ TIWARI ने किया बड़ा दावा, 380 हो गया पूरा अब 400 की है तैयारी

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

PM PM PM

PM

Share with family and friends: