गुरुवार देर रात तक ईडी के सवालों का सामना करते रहे Izhar Ansari

रांची: ईडी के सवालों का सामना करते रहे Izhar Ansari – बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबी कोयला कारोबारी इजहार अंसारी से ईडी ने गुरुवार को लंबी पूछताछ की. ईजहार अंसारी दिन के 12.30 बजे ईडी के रांची जोनल आफिस पहुंचे थे.

रात के लगभग 11 बजे उन्होंने ईडी दफ्तर से बाहर निकला. ईडी अधिकारीयों ने इजहार अंसारी से उनकी कंपनियों और कंपनियों के नाम पर आवंटित कोयले की पूरी विवरणी मांगी. कोल का आवंटन किस एजेंसी के माध्यम से हुआ, साथ ही हार्ड कोल कंपनियों में कितने कोयले का उपयोग हुआ, इससे संबंधित सवाल ईडी ने पूछे.

ईडी अधिकारीयों के मुताबिक, एजेंसी के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं, जिससे स्पष्ट है कि कंपनियों के नाम पर कोयले का आवंटन हुआ, लेकिन उन कंपनियों में कोयले का उपयोग नहीं हुआ. ईडी ने उन शेल कंपनियों के बारे में भी जानकारी मांगी जिसमें इजहार अंसारी निदेशक हैं.

ईडी के सवालों का सामना करते रहे Izhar Ansari

गुरुवार को ईडी ने इजहार के बैंक खातों के बारे में भी पूछताछ की. ईडी को अंदाजा है कि जेएसएमडीसी से कम दर में आवंटित कर दी गई. ईडी सूत्रों के मुताबिक, इजहार अंसारी ने पूजा सिंघल के करीबी सीए सुमन कुमार को भी कोल आवंटन के खिलाफ कमीशन दिया था.

Izhar Ansari के मोबाइल फोन में सुमन कुमार का नंबर सीएमओ के नाम से सेव था. पूछताछ में पूर्व में भी सुमन कुमार के साथ अपने रिश्तों को लेकर इजहार ने जवाब नहीं दिया था. गुरुवार को हुई पूछताछ में भी सुमन कुमार के साथ कारोबारी ताल्लुक और कमीशन देने के संबंध में ईडी ने सवाल पूछे.

सुमन कुमार के मोबाइल पर भी इजहार अंसारी का नंबर सेव था. साथ ही दोनों के बीच कोल आवंटन से जुड़े चैट भी मिले हैं. पूजा सिंघल के करीबी सीए सुमन कुमार के यहां से 17.41 करोड़ नकदी बरामदगी के बाद पैसों के स्रोत को लेकर ईडी ने जांच शुरू की, तब इजहार का भी नाम सामने आया था.

नाम सामने आने के बाद ईडी ने 3 मार्च को जब छापेमारी की तो Izhar Ansari के हजारीबाग आवास से तीन करोड़ नकदी बरामद किए गए. ईडी सूत्रों के मुताबिक, इजहार अंसारी के कारोबार में एक पूर्व विधायक भी शेयरधारी हैं.

Share with family and friends: