बिहारी पत्रकारों को बिहार जाने की नसीहत पर भाजपा को एतराज, कहा इस तरह के बयानों से होता है झारखंडियों का अपमान

Jagarnath Mahto Attacks Bihari Journalist

Ranchi-Jagarnath Mahto Attacks Bihari Journalist: बिहारी पत्रकारों को बिहार जाने की नसीहत पर भाजपा को एतराजशिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बिहारी पत्रकारों को बिहार छोड़ने की नसीहत पर सियासत गरम है.

हालांकि सत्ता पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया अलग-अलग है. जहां कांग्रेस इस बयान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बेहद सजग नजर आ रही है, साथ ही सभी को संवैधानिक मर्यादा का पालन करने की सलाह दे रही है.

राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन को लेना चाहिए मामले में संज्ञान- कांग्रेस 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा  है कि मंत्री पद पर रहते हुए इस तरह का बयान से बचना चाहिए. हमने उनका बयान नहीं सुना है, लेकिन यदि ऐसा है तो राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए.

इस तरह के बयानों से होता है झारखंडियों का अपमान

22Scope News

वहीं भाजपा इस मुद्दे पर थोड़ी आक्रामक रुख अपना रही है. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने इसे बिहार के अपमान से जोड़ा है. साथ ही यह भी कहा है कि दूसरे राज्यों में झारखंडियों के साथ अपमानजनक व्यवहार इसी तरह के बयानों से होता है. हमारे बच्चों को अपमान झेलना पड़ता है, क्योंकि आग लगाने की शुरुआत यहां से ही होती है और यह आने वाले वक्त के लिए भी खतरनाक संकेत भी है.

रिपोर्ट- करिश्मा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *