Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

पेपर लीक मामले पर जगदानंद सिंह ने जताई चिंता, बोले- बिहार की छवि हो रही धूमिल

सरकार हर मोर्चे पर कर रही कार्रवाई

पटना : पेपर लीक- बिहार में लगातार परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं.

इसको लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह में ने भी चिंता जताई है.

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि इस तरह के कारनामे से बिहार की छवि धूमिल हो रही है.

नीतीश सरकार हर मोर्चे पर कार्रवाई कर रही है.

पेपर लीक: अपनी जिम्मेवारी से पीछे नहीं हटेगी सरकार

जगदानंद सिंह ने कहा कि कुछ लोगों के कारनामे से बिहार के लोग चिंतित हैं. कहां-कहां गड़बड़ी है, उसको जल्द से जल्द दूर करने की जरूरत है. आईटी और अन्य विभाग के माध्यम से इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि परीक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होने से विश्वस्तरीयता पर सवाल खड़ा होता है. सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. बिहार में ही यह परीक्षा हुआ है, इसलिए सरकार अपनी जिम्मेवारी से पीछे नहीं हटने वाली है.

नीतीश की यात्रा पर जगदानन्द सिंह ने ये कहा

सीएम नीतीश कुमार अगले महीने से विभिन्न जिलों में यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं इसको लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि केवल पटना में रहकर जिलों की समस्या को नजदीक से नहीं देखा जा सकता है. तेजस्वी यादव ने इसकी शुरुआत रात में घूम कर दी है. अब तेजस्वी के साथ-साथ उनके मंत्री भी बाहर निकलकर लोगों की सेवा कर रहे हैं.

पेपर लीक: राजद नेता हर दिन जांच कराने के लिए तैयार

बीजेपी नेताओं द्वारा राजद नेताओं की शराब की जांच की मांग पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सुझाव देते हुए कहा कि राजद चुनौती देता है कि जब भी किसी भी वक्त कोई भी प्रदेश कार्यालय में आकर शराब की जांच कर सकता हैं. हमसब घबराने वाले नहीं हैं. राजद के नेता हर दिन जांच कराने के लिए तैयार है.

रिपोर्ट: राजीव कमल

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe