अमेरीकी नागरिक पर लगे आर्थिक दंड को जेलकर्मियों ने अपने खाते से किया भुगतान


Muzaffarpur- शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर के जेलकर्मियों ने सजा की अवधि के बाद भी जेल में बंद अमरीकी नागरिक डेविड क्विंग के जुर्माने राशि का भुगतान कर एक मिशाल कायम किया है.

19 मार्च 2018 डेविड क्विंग बिना विजा के मधुबनी जिला के बासोपट्टी में घुमते हुए एसएसबी के द्वारा गिरफ्तार किया गया था.

डेविड की गिरफ्तारी के बाद उस पर कानूनी प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था. तत्कालीन सब जज (सप्तम) सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने फोरनर अमेंडमेंट की धारा 14 के तहत डेविड को दोषी करार देते हुए पांच वर्ष की सजा और दो हजार का आर्थिक दंड लगाया था, लेकिन डेविड का कोई जमानतदार नहीं आया.

बाद में सुरक्षा के मद्देनजर उसे मधुबनी उपकारा से ही मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. कोई जमानतदार नहीं मिलने के बाद आखिरकार जेलकर्मियों ने जुर्माना की राशि भुगतान करने का निर्णय लिया. यहां यह भी बता दें कि सजा की अवधि अगले माह 20 मार्च को पूरी हो रही थी. लेकिन डेविड को उसके अच्छे आचरण के कारण समय से पूर्व रिहा कर दिया गया. जेल से रिहा होने के बाद डेविड को कोलकाता स्थित अमरीकी दूतावास  के अधिकारी क्लिंटन टाइरॉन वाल्स के नेतृत्व में पहुंची अपने साथ ले गयी

रिपोर्ट- विशाल कुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + nineteen =