रांची. डुमरी विधायक जयराम महतो ने आज न्यूज 22स्कोप से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं। साथ ही उन्होंने एक शादी के दौरान दुल्हन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की अपनी तस्वीर पर भी बयान दिया। दरअसल, ये तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद उनके समर्थक उन्हें शादी की बधाई देने लगे थे।
Highlights
तस्वीर को लेकर जयराम महतो ने कहा
उन्होंने न्यूज 22स्कोप से बात करते हुए कहा कि हम शादी के कार्यक्रमों में जाते रहते हैं। तस्वीरें वायरल होती हैं और आगे भी वायरल होती रहेगी। वह हमारी एक रिश्तेदार हैं। जिनका विवाह था। हम लड़की पक्ष से गए थे। मैं एक विधायक हूं तो बारात का इंतजार थोड़ी करेंगे। हमें कम से कम एक दिन में दो दर्जन शादियों को अटेंड करना पड़ता है। हमारी शादी नहीं हुई है।
विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी तस्वीर
बता दें कि, विधायक जयराम महतो 28 अप्रैल को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी। इस तस्वीर में वो एक महिला के साथ नजर आ रहे थे। तस्वीर डालते ही जयराम महतो के पोस्ट पर कॉमेंट का ताता लग गया। लोग उन्हें शादी की बधाइयां देने लगे। एक यूजर ने उन्हें बधाई देते हुए कमेंट लिखा, “वैवाहिक जीवन की असंख्य, अनन्त, असीम शुभकामनाएं. नव दाम्पत्य जीवन सुखी, समृद्धि, शांति से परिपूर्ण रहे.”
मंत्री हफीजुल पर कही ये बात
वहीं मंत्री हफीजुल हसन की डॉक्टरेट डिग्री पर विधायक जयराम महतो ने कहा कि हफीजुल जी डॉक्टरेट की उपाधि लिए हैं, हमको इसकी जानकारी भी नहीं है। हमको जांचना होगा कि वो वहां कंटिन्यू पढ़ाई कर रहे थे कि नहीं। वो वहां के स्कॉलर थे कि नहीं। उन्होंने अपना थेसिस सबमिशन किया है कि नहीं। उन्होंने अपना एनुअल रिपोर्ट सबमिशन किया है कि नहीं। उनका वाइवा हुआ है कि नहीं। इन सब चीजों को हम जानेंगे तभी कुछ कह सकते हैं।