पटना : पटना के नौबतपुर में पिछले 21 अगस्त को स्कॉर्पियो मलिक जलेश्वर शर्मा के अपहरण हत्याकांड मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस अपहरण हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पटना के सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो लूटकर उसे मॉडिफाई करने के बाद चलाने के मकसद नहीं अपराधियों ने जलेश्वर शर्मा का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। जिसकी डेड बॉडी औरंगाबाद के ओबरा से बरामद की गई थी। स्कॉर्पियो में लगे जीपीएस के कारण अपराधी घबरा गए और बेटा के पैनल स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने छानबीन कर पूरे हत्याकांड का अपहरण हत्याकांड का खुलासा किया।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट