Jamshedpur: अमरनाथ गिरोह के रंजीत सरदार की हत्या

दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भूना, इलाज के दौरान हुई मौत

जमशेदपुर : अमरनाथ गिरोह के सदस्य रंजीत सरदार की दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने

गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. मामला टेल्को थाना क्षेत्र के सबुज कल्याण संघ की है.

गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा कि मृतक गोलमुरी के नामदा बस्ती का रहने वाला है.

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस हर बिंदु से जांच कर रही है और

हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. बताया जाता है कि मृतक रंजीत सरदार अमरनाथ गिरोह का सदस्य है.

22Scope News

रंजीत सरदार की इलाज के दौरान हुई मौत

स्थानीय लोगों के अनुसार टेल्को थाना क्षेत्र के सबुज कल्याण संघ गेट के पास सोमवार को

हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े टिनप्लेट ढाला रोड के रहने वाले अमरनाथ गिरोह के

रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.

घटना की जानकारी पाकर टेल्को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और रंजीत को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया.

यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई.

22Scope News

रंजीत सरदार की हत्या: श्रद्धालुओं में मची भगदड़

गोली की आवाज सुनकर सबुज कल्याण संघ में पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गयी.

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर अपराधी आए हुए थे और रंजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी.

पुलिस जबतक घटनास्थल पर पहुंची तबतक रंजीत औंधे मुंह जमीन पर गिरा हुआ था.

13 दिन पहले ही जमानत पर छूटा था रंजीत सरदार

गोलमुरी के टिनप्लेट ढाला रोड का रहने वाला रंजीत सरदार उर्फ रंजीत सिंह डकैती की

योजना बनाने के मामले में 20 सितंबर को ही जमानत पर छूटा था.

वह दुर्गापूजा पर सबुज कल्याण संघ की तरफ से आया हुआ था. इस बीच ही घटना घट गयी.

8 अप्रैल 2021 को रंजीत सिंह को परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा इलाके में डकैती की

योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया था. इस मामले पर एसएसपी ने कहा कि

पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

रिपोर्ट: लाला जब़ी

रंजीत सरदार हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Share with family and friends: