Jamshedpur : जमशेदपुर शहर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा कुटीर मंदिर के पास रविवार देर शाम उस समय माहौल गरमा गया जब ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी Blinkit के कर्मचारियों और स्थानीय बस्तीवासियों के बीच विवाद मारपीट और पथराव तक पहुंच गया। यह घटना देखते ही देखते पूरे इलाके में तनाव का कारण बन गई और लगभग दो घंटे तक स्थिति पूरी तरह बेकाबू रही।
ये भी पढे़ं- Jharkhand Weather Today : झारखंड में 26 सितंबर तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Jamshedpur : सड़क पर बड़ी संख्या में खड़ी कर देते हैं Blinkit डिलीवरी गाड़ियां
जानकारी के अनुसार, मौनी बाबा मंदिर के सामने मधुसूदन अपार्टमेंट ब्लिंकिट का एक स्टोर संचालित है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्टोर के कर्मचारी अपनी डिलीवरी गाड़ियां सड़क पर बड़ी संख्या में खड़ी कर देते हैं। इससे आए दिन वहां जाम की स्थिति बन जाती है और राहगीरों के लिए आवागमन कठिन हो जाता है। बस्ती के एक युवक ने रविवार को इसका विरोध किया। इसी दौरान उसकी ब्लिंकिट कर्मचारियों से बहस हो गई, जो देखते-देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने युवक के साथ मारपीट की, जिसकी जानकारी मिलते ही बस्ती के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और स्टोर का घेराव कर दिया।
ये भी पढे़ं- Ranchi : त्योहारों के दौरान सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की अहम बैठक, एनडीआरएफ टीमें रहेंगी तैनात
स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती चली गई और दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी तक शुरू हो गई। मौके पर पहुंची सोनारी थाना पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ काबू से बाहर रही। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और मारपीट होती रही। हालात को नियंत्रित करना स्थानीय पुलिस के लिए मुश्किल हो गया।
Jamshedpur : भारी संख्या में QRT टीम उतरी इलाके में
अंततः स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई बल (QRT) को बुलाया। QRT टीम ने मौके पर पहुंचकर बस्तीवासियों और कर्मचारियों को समझाकर किसी तरह माहौल शांत कराया। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
ये भी पढे़ं- IND VS PAK : पाकिस्तान को फिर धो डाला! भारत ने लगातार 7वें मुकाबले में पाक को बुरी तरह से हराया…
घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि विवाद की वास्तविक वजह और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद स्टोर प्रबंधन वाहन खड़ी करने की समस्या को हल नहीं कर रहा है, जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
ये भी पढे़ं- Ranchi : झारखंड के तीन शहरों को मिलेगी मेट्रो! केन्द्र ने कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान मांगा
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
लाला जबीन की रिपोर्ट–
Highlights