Jamshedpur fire : केबल कंपनी में अचानक लगी भीषण आग, धधकती आग के बीच…

Jamshedpur fire : जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना अंतर्गत आग तांडव देखने को मिला, जहां केबल कंपनी में भीषण आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। बंद पड़े केबल कंपनी में भीषण आग लगने से कंपनी के कैंपस के अंदर जोरदार धमाका हुआ। धमाके की वजह से कंपनी के कई बड़े दीवार गिर गए हैं।

ये भी पढ़ें- Jharkhand weather Today : नए साल का मजा हो सकता है किरकिरा, बारिश के साथ… 

वही आग की सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, कंपनी बंद होने के चलते काफी अंधेरा और बड़ी-बड़ी दीवार के चलते दमकल कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कंपनी में आग लगा देख स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बुजुर्ग जी तलाश :

बुजुर्ग जी तलाश

Jamshedpur fire : प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुई घटना

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते हुए बड़ी घटना घटी है। कंपनी में कई दिनों से चोरी की घटना हो रही है। इस चोरी को छुपाने के लिए इस आगलगी की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद होकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Gumla Accident : तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर… 

जमशेदपुर के लोगों को उम्मीद थी की केबल कंपनी खोलने के बाद यहां के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, मगर आग लगने से कंपनी में रखे करोड़ों रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल आग बुझाने के बाद ही पता चल पाएगा कि आज कैसे लगी। सिटी डीएसपी दलबल के साथ पूरे कंपनी कैंपस को घेर कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

जमशेदपुर से लाला जबीन की रिपोर्ट—

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img