Jamshedpur : 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो सहित अन्य नेताओं ने गोपाल मैदान कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जिनके साथ जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसपी किशोर कौशल समेत तमाम पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Palamu जेल में कैदी की मौत, नाबालिक के अपरहण मामले में चार दिन पहले हुआ था गिरफ्तार…
Jamshedpur : वंदे भारत ट्रेन सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात
बता दें कि 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग के पास से रोड शो भी करेंगे। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोल्हान की जनता को कई योजनाओं की सौगात भी देंगे। इसके साथ ही जनता को संबोधित भी करेंगे।
जमशेदपुर से लाला जबीन की रिपोर्ट—