Report : Lala Jabeen
Highlights
Jamshedpur : झारखण्ड राज्य का पहला ओटीटी प्लेटफार्म सीनेमैजीक्स का लॉन्चिंग सेरेमोनी का आयोजन शुक्रवार
कों आयोजित किया गया, झारखण्ड राज्य के मंत्री चम्पाई सोरेन के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया.
झारखण्ड राज्य मे बोले जाने वाले तमाम 6 से 7 भाषाओं के समावेश से इसे तैयार किया गया है.

ओटीटी प्लेटफार्म सीनेमैजीक्स लांच
इस प्लेटफार्म मे वेब सीरीज, शार्ट फिल्म्स, म्यूजिक अल्बम समेत कई तरह मनोरंजन कों इसमें शामिल किया गया है,
बता दें आज के युग मे ओटीटी के माध्यम से कई छुपे प्रतिभाओं कों अपने हुनर कों प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है,
और झारखण्ड के कलाक़ारों कों इस प्लेटफार्म मे शामिल किया गया है, इनके अभिनय के कला का प्रदर्शन सिनेमैजीक्स
के माध्यम से प्रदर्शित होगी.

इसमें निर्माता सह संस्थापक राजीव सिंह व उनकी टीम ने कहा की झारखण्ड के कला, संस्कृति और भाषा कों आगे बढ़ाने
एवं उसे विश्व पटल पर स्थापित करने का यह एक प्रयास है जिसे लगातार आगे लेकर हमारी टीम जाएगी,
उद्घाटन सत्र मे शामिल मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री चम्पाई सोरेन ने द्वीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया.
जिसके बाद कुछ वेब सीरीज और गीतों कों भी यहाँ प्रदर्शित किया गया.
उन्होंने इस दौरान निर्माताओं की भूरी भूरी प्रशंशा भी की, साथ ही कहा की झारखण्ड राज्य के कला संस्कृति
और भाषा कों आगे बढ़ाने मे यह प्लेटफार्म काफ़ी सहयोगी साबित होगी.
इसे भी पढ़े: जमशेदपुर में किन्नरों के दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, 5 घायल