Tuesday, August 12, 2025

Related Posts

Jamshedpur: जमीन विवाद में पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या, घर में मचा कोहराम

Jamshedpur: परसुडीह थाना क्षेत्र के गदडा में जमीन विवाद में संजय सिन्हा की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पड़ोस के लोगों ने ही उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस जमीन विवाद को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं हत्या से उनके घर में कोहराम मच गया।

Jamshedpur: जमीन विवाद में पीट-पीटकर हत्या

बताया जा रहा है कि जमशेदपुर परसुडीह थाना क्षेत्र के गदडा में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों ने संजीव श्रीवास्तव 54 वर्षीय की पिटाई कर दी। घटना के बाद परिजनों ने संजीव को घायल अवस्था में इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई।

Jamshedpur: कई बार हो चुकी थी मारपीट

संजीव की बेटी पिंकी ने बताया कि संजीव कन्वाई चालक है और ज्यादातर घर से बाहर ही रहते हैं। घर में चार बहने ही रहती है। पड़ोस में रहने वाले लोगों से जमीन को लेकर अक्सर विवाद चला आ रहा है। कई बार मारपीट भी हुई है। मामला परसुडीह थाना में भी गया है, जहां दोनों पक्षों में समझौता हुई थी।

उसने बताया कि सोमवार रात को संजीव घर के बाहर खड़े थे, तभी पड़ोस में रहने वाले संतोष आनंद, रोहित और आयुष समेत दो अन्य लोगों ने संजीव को घेर लिया और लात घुसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई करने के बाद सभी संजीव को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए।

Jamshedpur: पुलिस थाने में नहीं मिली मदद

पिंकी ने आरोप लगाया कि जब वह इसकी शिकायत करने थाने गई तो थाने में उनकी मदद नहीं की गई। संजीव को टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

लाल जबीन की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe