Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Jamshedpur MGM Incident : दो मरीजों की मौत कई घायल, मौके पर पहुंचे आयुक्त सहित कई आला अधिकारी…

Jamshedpur MGM Incident

Jamshedpur : जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब अस्पताल की एक वार्ड की छत अचानक धंस गई। इस हादसे में जहां दो मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं अब तक 12 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। एक अन्य मरीज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur के एमजीएम अस्पताल में बड़ा हादसा, मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरा, कई मरीज मलबे में दबे… 

Jamshedpur MGM Incident : आयुक्त, उपायुक्त और एसएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत एमजीएम अस्पताल परिसर की है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त, जिलाधिकारी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी समेत तमाम आला अधिकारी पहुंचे। राहत कार्य की निगरानी के लिए एसडीएम और एडीएम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur MGM Accident पर सीएम ने दिये जांच के आदेश, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को… 

उपायुक्त विजया जाधव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हादसे के वक्त वार्ड में कुल 15 मरीज भर्ती थे। अब तक 12 मरीजों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। दोनों शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। एक अन्य मरीज के लिए राहत कार्य तेजी से जारी है।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : फिल्मी स्टाइल में लूट, खुजली पाउडर डाले और ले उड़े पैसों से भरा बैग… 

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी-डीसी

उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर लापरवाही का प्रतीत होता है और जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।हादसे की खबर मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए हैं। वे घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और घायलों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन देंगे।

ये भी पढ़ें- Gumla : भागो भालू आया! जंगली भालू के आतंक से सहमे ग्रामीण, भय का माहौल… 

स्थानीय लोगों और परिजनों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। उनका कहना है कि अस्पताल की इमारत काफी जर्जर हो चुकी थी, बावजूद इसके प्रशासन ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया। यह हादसा प्रशासन की अनदेखी का नतीजा है।

लाला जबीन की रिपोर्ट–

 

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe