जमशेदपुर : दस मई से 25 मई तक लिटरेचर ऑफ कुड़मालि लैंग्वेज फेसबुक पेज पर 15 साल तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन नेशनल कुड़मालि कल्चरल एंड ट्रेडिशनल ड्रेस फोटो कंप्टीशन का आयोजन किया गया। इसमें एक लाइक पर 2 अंक और एक व्यक्ति एक कमेंट पर 5 अंक निर्धारित किया गया था। कुल 193 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसका परिणाम 31 मई को जारी किया गया। राँची की जानवी महतो (06 साल) पहला, सुन्दरगढ़ की श्रेया श्री महान्ता (08 साल) दूसरा, कोटशिला का पियुष महतो (03 साल) तीसरा, कोटशिला का आयुष महतो (05 साल) चौथा, पुरुलिया की शर्मिला महतो (13 साल) पाँचवाँ और पुरुलिया का आयुष कुमार महतो (06 साल) छठा स्थान प्राप्त कर विजेता बने।
Highlights