Jamshedpur: शहर में दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधी सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू सेठ को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी जमशेदपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और हत्या व हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन मामलों में वांछित था।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि रिंकू सेठ जयपुर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक (नगर) के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-1), पूर्वी सिंहभूम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 19 अक्टूबर 2025 को जयपुर के हरदासवाली, वार्ड संख्या 03, अमरपूरा रोड से आरोपी को दबोच लिया।
कई जघन्य मामलों का मास्टरमाइंडः
पुलिस ने बताया कि सौरभ शर्मा 2024 में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी और हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। 1 फरवरी 2024 को पाण्डेय घाट चौधरी होटल के पास गोलीबारी में टकलू लोहार की मौत हो गई थी जबकि बानेश्वर नामता उर्फ मानस गंभीर रूप से घायल हो गया था। उस समय पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन रिंकू सेठ फरार हो गया था।
फरारी के दौरान उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर कई अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया, जिनमें मानगो थाना क्षेत्र के बैकुंठ नगर में राजा सिंह की हत्या और बोड़ाम थाना क्षेत्र में अंशु ओझा पर हमला शामिल है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वह अमरनाथ सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है और जेल से छूटने के बाद गिरोह को पुनः सक्रिय करने में जुटा था।
मैसेजिंग ऐप्स से करता था वसूलीः
वह मैसेजिंग ऐप्स के माध्यम से संपर्क में रहकर जमीन कारोबारियों से वसूली भी कर रहा था। पुलिस ने तकनीकी निगरानी के जरिये उसके मूवमेंट को ट्रैक किया और जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने उसके पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है। सौरभ शर्मा पर सीतारामडेरा, बिरसानगर, परसुडीह और बिष्टुपुर थाना क्षेत्रों में कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, छिनतई और फायरिंग जैसे गंभीर अपराधों में उसकी संलिप्तता रही है।
रिपोर्टः लाला जबीन
Highlights