Thursday, July 10, 2025

Related Posts

Jamtara : फर्जी कस्टमर केयर बनकर ठगी करने वाला शख्स धराया, लाखो कैश समेत…

Jamtara : जामताड़ा जिले को साइबर क्राइम के गढ़ के रूप में जाना जाता है, लेकिन अब इस पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में जामताड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। साइबर थाना पुलिस ने कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव में छापेमारी कर एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur Crime : मुंगेर से झारखंड में लाकर हथियार सप्लाई करने वाला धराया, पिस्टल समेत कई सामान जब्त… 

16 लाख रुपये नकद समेत कई सामान बरामद

पकड़े गए अपराधी की पहचान मुख्तार अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस को उसके पास से 16 लाख रुपये नकद, कई मोबाइल फोन और फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मोहलीडीह गांव में एक अधूरे मकान में साइबर ठगी का गिरोह सक्रिय है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet Meeting : झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर… 

इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई और इलाके में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। मुख्तार अंसारी की साइबर ठगी की रणनीति बेहद चालाकी से भरी थी। वह गूगल जैसे सर्च इंजन पर बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के स्थान पर अपना फर्जी नंबर डाल देता था।

Jamtara : खुद को कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर झांसे में लेता था आरोपी

जब कोई ग्राहक सहायता के लिए उस नंबर पर कॉल करता, तो मुख्तार खुद को कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में ले लेता। इसके बाद वह तरह-तरह के बहाने बनाकर लोगों से उनके बैंक डिटेल्स और ओटीपी ले लेता और फिर उनके खातों से पैसे उड़ा लेता।

ये भी पढ़ें- Bokaro : सेक्टर 9 की बेकरी दुकान में लगी भीषण आग, कई सामान जलकर खाक… 

पुलिस के अनुसार, मुख्तार के खिलाफ सागर थाना में पहले से मामला दर्ज था और अब उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जामताड़ा जेल भेज दिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस गिरोह से जुड़े और लोगों की भी गिरफ्तारी संभव हो पाएगी।

ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड की जेलों में बीमारी का विस्फोट! 26 कैदी HIV पॉजिटिव, सिफीलिस-हेपेटाइटिस ने 

जामताड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है। जिले को साइबर अपराध से मुक्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस की ओर से यह स्पष्ट संदेश है कि ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।