Jamui Police ने एक बड़ी साजिश को किया नाकाम, पांच अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

Jamui Police

जमुई: बीते 2 महीने से जमुई के विभिन्न इलाकों में लूट और अपराधियो द्वारा अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने छापेमारी कर 5 अपराधियो को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक चाइनीज पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है। जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि मद्य निषेध विभाग से सूचना मिली थी कि कि एक डिजायर गाड़ी संदिग्ध स्थिति में जमुई में घूम रही है।

जानकारी मिलते ही SDPO सतीश सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर गाड़ी को पकड़ा गया। कार से गांजा के साथ 5 लोगों को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पुलिस अधिकारी चौंक गए क्योंकि इन अपराधियों ने एक हत्या की बात भी कबूल की। अपराधियों ने बताया कि उन लोगों ने एक डिजायर गाड़ी भाड़ा पर मंगवाया गया और उसके मालिक सह चालक की हत्या कर बांका जिला के बेलहर इलाके में फेंक दिया गया था।

इसके अलावे CSP संचालक से लूट और व्यवसायी का अपहरण कर फिरौती की मोटी रकम वसूल करने योजना थी, लेकिन पुलिस की सजगता से उनकी सारी योजनाओं पर पानी फिर गया। फिलहाल गिरोह के 4 अन्य सदस्य फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

यह भी पढ़ें- Ahmad Ashfaque Karim ने कहा देवेश चंद्र ठाकुर के बयान से मुसलमानों को पहुंची है ठेस

जमुई से बी एम भगत की रिपोर्ट

Jamui Police Jamui Police Jamui Police Jamui Police

Jamui Police

Share with family and friends: