पटना: कुम्हरार जन संघर्ष फोरम ने पत्थर की मस्जिद मोड़ के समीप अशोक राजपथ पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जन संसद के बैनर तले उन्होंने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए धरना दिया है. उनका कहना है कि वे प्रीपेड मीटर और कचरा टैक्स का विरोध कर रहे हैं. धरनास्थल पर प्रदर्शनकारियों के हांथो में तख्तियां देखने को मिली, जिनमें विभिन्न मांगों का जिक्र है. इन तख्तियों में कूड़ा टैक्स पर रोक, प्रीपेड बिजली मीटर लगाना बंद करने संबंधी स्लोगन लिखे थे. साथ ही प्रदर्शनकारी धरना के दौरान सरकार विरोधी नारे लगाते नजर आए. इस प्रदर्शन के बीच एक बच्चे ने जन संघर्ष मोर्चे से जुड़ा गाना गाया.
धरना की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता परवेज अहमद ने कहा कि प्रीपेड मीडर से उपभोक्ताओं को काफी नुकसान हो रहा है. सरकारी की योजना के तहत जनता को बार-बार मीटर बदलना पड़ता है, जिसकी राशि जनता के पॉकेट से वसूल की जाती है. इसके अलावा प्रीपेड मीटर को घर के बाहर लगाने की बात कही जा रही है. जिसकी सुरक्षा के संबंध में भी विचार करना चाहिए. क्योंकि वर्तमान शासन प्रणाली में लोगों को जान-माल की सुरक्षा नहीं कर पा रही है. तो फिर प्रीपेड मीटर की सुरक्षा कौन करेगा.
वहीं कांग्रेस के एक अन्य नेता मोहन प्रसाद ने सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. सरकार ने जो चुनावी वादे किए, ये सरकार उन वादों को पूरा करने में असमर्थ नजर आ रही है. रोजगार के मामले पर सरकार काम नहीं कर रही है और प्रीपेड मीटर जैसे उपकरणों से जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ाने का काम कर रही है. बिजली बिल प्रीपेड मीटर और हॉल्डिंग टैक्स को लेकर जन संघर्ष मोर्चा निरंतर सघर्ष करते रहेगी. धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में विभिन्न वामपंथी दलों के लोगों का सहयोग रहा.
रिपोर्ट- रॉबिन
कंस ने भी लगाया था दूध, दही पर टैक्स, अंजाम क्या हुआ- इऱफान अंसारी
16 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन