Sunday, August 3, 2025

Related Posts

GMCH की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ जन सुराज का जोरदार विरोध प्रदर्शन, निकाला मार्च, फूंका पुतला

बेतिया : बेतिया जिले सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (GMCH) की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और अव्यवस्थित प्रशासन के खिलाफ जन सुराज समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। अस्पताल में लगातार घट रही अप्रिय घटनाओं और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसके तहत जन सुराज ने आज एक विरोध मार्च का आयोजन किया। बेतिया के शहीद पार्क से शुरू हुआ यह मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ सोआ बाबू चौक पहुंचा, जहां जीएमसीएच प्रशासन और सुपरिटेंडेंट का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन के दौरान अचानक तेज बारिश भी हुई, लेकिन जन सुराज कार्यकर्ता पूरी मजबूती से भीगते हुए अपने विरोध प्रदर्शन में डटे रहे। यह मार्च अस्पताल में फैली दलाली, मरीजों को हो रही परेशानियों और सरकारी उपेक्षा के खिलाफ जन चेतना जगाने का प्रयास बताया गया।

‘आंदोलन केवल विरोध का माध्यम नहीं, अस्पतालों को दलालों और भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने का एक मजबूत प्रयास है’

जन सुराज की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह आंदोलन केवल विरोध का माध्यम नहीं, बल्कि बेतिया के स्वास्थ्य तंत्र में आमूलचूल सुधार और सरकारी अस्पतालों को दलालों और भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने का एक मजबूत प्रयास है।प्रदर्शन में जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता सिकंदर चंद्रा, युवा नेता ओम ठाकुर, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संतोष चौधरी, अनुमंडल युवा अध्यक्ष गौरव मिश्रा, धीरज तिवारी, डॉ. अर्चना बाला, रंजू देवी, रश्मि राव, राजन तिवारी, चित्तरंजन फौजी, जावेद अख्तर, मनंजय कुमार, अविनाश देव और अमित ठाकुर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जन सुराज ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जीएमसीएच की व्यवस्था में ठोस सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और अधिक व्यापक बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े : जन सुराज के धरना में पहुंचे कश्यप, देखने को मिला धक्का-मुक्की व तू-तू मैं-मैं

दीपक कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe