पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने कमर कस ली है। जन सुराज पार्टी ने आज यानी 13 अक्टूबर को 65 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके लिए पार्टी की ओर से दूसरी आधिकारिक उम्मीदवार सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में शिवहर, भागलपुर, नरपतगंज और इस्लामपुर जैसी बड़ी सीटों के नाम शामिल हैं।
जन सुराज ने 65 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
जन सुराज पार्टी के संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण भारती सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद है। प्रेसवार्ता करके उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है। जन सुराज से सिवान के चर्चित डॉक्टर शाहनवाज आलम बडहड़ीया विधानसभा से उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा, भागलपुर से अभयकांत झा, शिवहर से नीरज सिंह, नरकटिया से लालाबाबू यादव, कल्याणपुर से मंतोष सहनी, संदेश से राजीव रंजन सिंह, बाजपट्टी से आजम अनवर हुसैन, हरलाखी से रत्नेश्वर ठाकुर, नरपतगंज से जनार्दन यादव और इस्लामपुर से तनुजा कुमारी को टिकट दिया गया है।
यह भी देखें :
शिवहर से लड़ेंगे नीरज सिंह तो भागलपुर से अभयकांत झा
दूसरी लिस्ट में प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए बताया गया कि भागलपुर से अभयकांत झा उम्मीदवार होंगे। डॉ. शाहनवाज बड़हरिया सीट से प्रत्याशी होंगे। शिवहर से नीरज सिंह, नरकटिया से लाल बाबू यादव, कल्याणपुर से मंतोष सहनी, संदेश से राजीव रंजन सिंह, बाजपट्टी से आजम अनवर हुसैन, हरलाखी से रत्नेश्वर ठाकुर, नरपतगंज से जनार्दन यादव और इस्लामपुर से तनुजा कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया है।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : जन सुराज 51 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
स्नेहा राय की रिपोर्ट
Highlights