लंदन में यू के सेवा दल के जत्थेदार और प्रवासी बिहारियों ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, किया सम्मानित

22Scope News

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश यात्रा पर ब्रिटेन गए हुए हैं और वहां उन्होंने लंदन में साइंस सिटी का परिभ्रमण करने के साथ निवेशकों से भी मुलाकात की और बिहार में निवेश के लिए न्योता दिया। इस दौरान उन्होंने प्रवासी बिहारी लोगों से भी मुलाकात की। रविवार को लंदन में यू के सेवा दल के जत्थेदार बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित भी किया। बाबा मोहिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में सिखों को बढ़ाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 350वाँ प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन कराकर पूरी दुनिया के सिखों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि राजगीर में भव्य गुरुद्वारा का निर्माण भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से ही संभव हो सका है।

22Scope News

इस दौरान लंदन में प्रवासी बिहारी लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें प्रतीक चिह्न और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रवासी बिहारी लोगों ने भी मुख्यमंत्री की तारीफ की और कहा कि आपके नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रवासी बिहारियों ने बिहार के चौतरफा विकास की भी सराहना की। इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा भी उपस्थित थे।

Share with family and friends: