Hazaribagh में उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ के दौरान प्रतिभागी की मौत, JBKSS ने कर दी ये मांग…

Hazaribagh में उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ के दौरान प्रतिभागी की मौत, JBKSS ने कर दी ये मांग...

Hazaribagh : उत्पाद विभाग में सिपाही की बहाली के लिए पदमा प्रशिक्षण केंद्र में दौड़ चल रही है। यहां रोज हजारों युवक नौकरी पाने के लिए दौड़ में भाग ले रहे हैं। गुरुवार को चल रही दौड़ में शामिल एक प्रतिभागी की दौड़ के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में भाग लिया। दौड़ शुरु होने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

Hazaribagh में उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ के दौरान प्रतिभागी की मौत, JBKSS ने कर दी ये मांग...
Hazaribagh में उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ के दौरान प्रतिभागी की मौत, JBKSS ने कर दी ये मांग…

आनन-फानन में युवक को मेडिकल टीम ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक इलाज के बाद बताया कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा था, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी। मृतक युवक का नाम महेश कुमार है तथा वह मांडू का रहने वाला है। मौत के बाद JBKSS और मृतक के परिवार वालों का आरोप लगाया है कि इसके इलाज में अनियमितता बरती गई है।

Hazaribagh : बेहोश होने पर शव को अज्ञात बोलकर अस्पताल में रख दिया 

दौड़ के दौरान बेहोश हो जाने पर अज्ञात बोलकर लाकर हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जबकि परिजन तीन-चार घंटे तक इसे खोजने में ही व्यस्त रहे यहां तक कि रांची रिम्स तक पता करवा लिया गया कि क्या इसे यहां लेकर आया गया है परंतु बाद में इसकी यहां पर मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें- Bokaro में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, डीएसपी ने…

इसके बाद शव को अज्ञात बोलकर मोर्चरी में रख दिया गया, जबकि एक आवेदक अगर आवेदन करता है तो उसमें जाति आवासीय सब कुछ रहता है फिर दौड़ के दौरान बेहोश होने पर अज्ञात कैसे हो गया। क्या लापरवाही है। युवक की मौत के बाद JBKSS और परिवार के लोग धरने पर बैठ गए हैं। वे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा और परिवार के सदस्य की नौकरी की मांग कर रहे हैं। सभी लोग विरोध मार्च निकालकर हजारीबाग उपायुक्त से मिलकर न्याय की भी मांग कर रहे हैं।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—-

Share with family and friends: