पटना : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी थोड़ी देर पहले मिठापुर स्थित कृषि भवन पहुंचे। शिवराज सिंह के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे। शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के किसानों की द्वारा लगाए गए फसलों और कृषि प्रोडक्ट का निरीक्षण किया। बिहार के प्रमुख किसानों से संवाद करेंगे। किसानों की समस्या से रूबरू होंगे। चतुर्थ कृषि रोड मैप पर बातचीत करेंगे। कृषि मंत्री करीब एक घंटे कृषि भवन में रहेंगे। कृषि मंत्री परिसर में पहुंचते ही पौधारोपण किया।
यह भी पढ़े : पटना दौरे पर केंद्रीय मंत्री, बिहार से जुड़ी फसलों का लगाया गया है स्टॉल
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट