Monday, August 18, 2025

Related Posts

जेबीवीएनएल ने 90 वर्षीय बुजुर्ग को भेजा 27.48 करोड़ का बिजली बिल, महिला को मिला डेढ़ करोड़ का बिल

रांची:  जेबीवीएनएल की लापरवाही का ताजा मामला राजधानी रांची में सामने आया है। धुर्वा निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग एसडीपी सिन्हा को तीन महीने का 27.48 करोड़ रुपये का बिजली बिल मिला है, जबकि उसी इलाके में रहने वाली महिला विनिता सिंह को तीन महीने का 1.5 करोड़ रुपये का बिल थमा दिया गया।

बिजली बिल की इस भारी-भरकम राशि को देखकर दोनों उपभोक्ता हैरान और परेशान हो गए। बताया जाता है कि बिल देखने के बाद बुजुर्ग एसडीपी सिन्हा की तबीयत बिगड़ गई। वहीं, विनिता सिंह का कहना है कि वह महीने में केवल 10 दिन ही अपने घर पर रहती हैं, फिर भी इतना बड़ा बिल आना हैरान करने वाला है।

इस मामले में रांची के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने बताया कि यह समस्या कंप्यूटर ऑपरेटरों की डेटा एंट्री में गलती और स्मार्ट मीटर की नई व्यवस्था के कारण उत्पन्न हुई है। पुराने मीटर हटाने और नए मीटर की पंचिंग में हुई त्रुटियों के कारण बिल गलत हो रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों उपभोक्ताओं की शिकायतों को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।

गलत बिलिंग के इन मामलों से उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ रही है और लोग बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe