जेसीआई रांची की टीम 2022 का गठन, जे.सी. सौरव साह बने नए अध्यक्ष

रांची : जेसीआई की नयी टीम का चयन हो गया है. 28 नवंबर को सम्पन हुए टर्म 2022 के लिए सदस्यों ने जेसी सौरव साह को चुना है. चुनाव में 203 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. चुनाव सभी पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सचिव उपस्तिथ थे.

नई टीम में 5 उपाध्यक्ष जेसी अरविन्द राजगढ़िया, जेसी पियूष केडिया, जेसी सौरव साबू, जेसी तरुण अग्रवाल और जेसी विक्रम चौधरी, सचिव प्रतीक जैन, सह-सचिव देवेश जैन,  कोषाध्यक्ष विनय मंत्री को चुना गया.

संस्था ने 20 निदेशक- अविकल मसकरा, कौशल मुरारका, चंद्रेश बजाज, राहुल टिबरेवाल, ऋषभ जैन, सनी केडिया, निखिल मोदी, रवि आनंद, अनुभव अग्रवाल, अंकित मोदी, संकेत सरावगी, रौनक टेकरीवाल, सौरव जालान, शुभम बुधिया, शिवि तनेजा, मोहित बागला, अंकित अग्रवाल, पुनीत ढांढनिया, रौनक बागरिया और नटवर बाजोरिया का चयन किया गया.

चुनाव प्रक्रिया पूर्व अध्यक्ष जेसी अमित खोवाल कि अध्यक्षता में गठित टीम की  देख रेख मे संपन्न हुआ. टीम में सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ-साथ जेसी नारायण मुरारका और जेसी दीपक अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई.

नव-निर्वाचित अध्यक्ष ने सदस्यों से काह कि वे और उनकी पूरी टीम संस्था और समाज को और ऊँचे स्तर पर ले जाने का प्रयत्न करेगी जो की नये मानकों का प्रतीक होगा.

ल्यूमिनस बैटरी ने रांची में अपना डीलर्स मीट आयोजित किया

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =