घोसी सीट से जदयू उम्मीदवार ऋतुराज चुनाव मैदान में, क्षेत्र का विकास है उनका प्राथमिक एजेंडा

घोसी सीट से जदयू उम्मीदवार ऋतुराज चुनाव मैदान में, क्षेत्र का विकास है उनका प्राथमिक एजेंडा

जहानाबाद :  बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार घोसी सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। जदयू ने इस क्षेत्र से ऋतुराज को उम्मीदवार बनाया है, जो पूर्व सांसद अरुण कुमार के पुत्र हैं।

पूर्व सासंद के पुत्र है ऋतुराज

ऋतुराज पहली बार चुनावी मैदान में हैं,लेकिन परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण इलाके में उनकी पहचान पहले से है। वह कहते हैं कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, जनता की सेवा करना है।

ऋतुराज का दावा है कि वे घोसी के विकास को नई दिशा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उनके एजेंडे की पहली प्राथमिकता है।

युवाओं को मिलेगा स्थानीय स्तर पर रोजगार

युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने की भी योजना है। वहीं जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में वे सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने की बात कर रहे हैं। वहीं विपक्ष भी इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है।
घोसी की जनता अब यह तय करेगी कि इस बार उसका जनादेश अनुभव के नाम पर जाएगा या युवा नेतृत्व के भरोसे पर।

ये भी पढ़े :  दूसरे चरण में सीमांचल के 4, मगध के 5 व शाहाबाद के 2 जिले एनडीए के लिए चुनौती, कुल 26 सीटों पर एनडीए का नहीं खुला था खाता

 मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img