पटना: बीते दिन जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री Lalan Singh ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि हमारी सरकार अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रही है लेकिन चुनाव में अल्पसंख्यकों का वोट जदयू को नहीं मिलता है। ललन सिंह के बयान पर जदयू में दो मत देखा जा रहा है। एक तरफ जहां मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से हमलोग अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रहे हैं उस हिसाब से हमें उनका समर्थन नहीं मिल रहा है।
वहीं जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने ललन सिंह के बयान का समर्थन किया और कहा कि उन्होंने सही कहा है। राज्य की सरकार ने जिस स्तर पर अल्पसंख्यकों के लिए काम करती है उस हिसाब से अल्पसंख्यक जदयू को वोट नहीं करते हैं। वहीं दूसरी तरफ मंत्री जमा खान ने कहा कि अभी जो चुनाव हुआ है उसमें मतदाताओं ने जाति धर्म से ऊपर उठ कर एनडीए के पक्ष में वोट किया है।
वहीं उन्होंने ललन सिंह के बयान पर कहा कि उनके बयान को हमने सुना नहीं है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हर समाज ने हमें वोट किया है। अभी हाल ही में चुनाव हुआ है आप देख सकते हैं मुस्लिम लोगों ने भी हमें वोट किया है। नीतीश कुमार ने हर समाज के लिए काम किया है और मेरे समाज ने हमें वोट भी किया है। उन्होंने कहा कि वे हमारे गार्जियन हैं, उन्होंने कहा ठीक है लेकिन मैं भी काम करता हूं मैं कह सकता हूं कि हमें हर समाज ने वोट किया है।
इसके साथ ही मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी वर्गों और समाज के हर तबके के लिए हम लोग काम कर रहे हैं उसी का प्रतिफल है कि उपचुनाव में चारों सीटों पर हमारी जीत हुई। वहीं विजय चौधरी ललन सिंह के बयान के मामले में सवाल टाल दिया।
वहीं मंत्री नीरज बबलू ने ललन सिंह के बयान का समर्थन किया और कहा कि ललन सिंह ने ठीक ही कहा है कि अल्संख्यक नीतीश कुमार को वोट नहीं करते। सभी लोग मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कामों का फायदा लेंगे लेकिन कसम खाये हुए हैं की एनडीए को वोट नहीं करेंगे। उन लोगों की मानसिकता बदलनी चाहिए और राज्य के विकास के साथ ही देश के विकास के लिए आगे आना चाहिए।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Vidhan Sabha के पहले दिन बस इतने देर तक चला सदन
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Lalan Singh Lalan Singh Lalan Singh Lalan Singh Lalan Singh
Lalan Singh
Highlights