Muzaffarpur-जदयू नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता एम. राजू नैयर ने पूर्व भाजपा नेता और प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कर एक विशेष धार्मिक समुदाय की धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाया है. परिवाद में नुपुर शर्मा के साथ ही यति नरसिमहानंद को भी परिवादी बनाया गया है. नुपुर शर्मा पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है.
नुपुर शर्मा के बयान के बाद भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर करनी पड़ी थी फजीहत का सामना
बता दें कि नुपुर शर्मा की इस टिप्पणी के बाद कानपुर में दो धार्मिक समुदायों के बीच स्थिति तनावपूर्ण गई, दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई, अभी भी कानुपर इस स्थिति से उबर नहीं पाया है, इसके साथ ही कई इस्लामिक देशों ने इसके विरुद्ध अपनी आपत्ति दर्ज की है. इसके कारण भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.अंतराष्ट्रीय स्थिति और देश में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए भाजपा ने नुपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि उनके मुव्वकिल एम. राजू नैयर ने एक धर्म विशेष की भावना को आहत करने के आरोप में नुपुर शर्मा और अन्य के खिलाफ परिवाद दायर करवाया है. कोर्ट ने परिवाद को स्वीकार कर लिया है. इस मामला में आईपीसी की धारा 153, 265, 505, 124(ए) 120(बी) 420 और 34 के तहत सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई 21 जून को निर्धारित की गयी है.
46 लाख रुपये की ठगी का आरोपी डॉ नलिनी सिन्हा गिरफ्तार
Highlights


