जदयू नेता निकला बीपीएससी पर्चा लीक मामले का मास्टरमाइंड

Patna-बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र से जदयू नेता शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया है. प्रश्न पेपर लीक मामले में शक्ति सिंह का नाम सामने आने के बाद जदयू ने चुप्पी साध ली है.

बताया जा रहा है कि जब लोक समता पार्टी का जदयू में विलय हुआ था, तब शक्ति सिंह ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. शक्ति सिंह गया इवनिंग कॉलेज का प्रिंसिपल और सेंटर सुपरिटेंडट है. इसी सेंटर से उसने  प्रश्न पेपर लिक किया था. जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा का यह करीबी माना जाता है. मंत्री अशोक चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करता रहा है.

बताया जा रहा है कि ईओयू की टीम को इस बात की जानकारी मिली कि गया शहर के डेल्हा के राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य इसका मास्टरमाइंड है और इसी सेंटर से पेपर को लीक किया गया था. इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी प्राचार्य और केंद्राधीक्षक शक्ति कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

दावा किया जा रहा है कि शक्ति सिंह यह स्वीकार कर लिया है कि उसने ही प्रश्न पत्र का अपने मोबाइल से स्कैन कर उसे फॉरवर्ड किया था. ईओयू ने इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त शक्ति सिंह के अलावे केंद्र अधीक्षक, राम शरण सिंह इविनिंग कॉलेज, डेल्हा, गया को भी गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट- शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *