JDU नेता का कटाक्ष, बोली- किस मुंह से बोलते हैं लालू !

JDU नेता का कटाक्ष, बोली- किस मुंह से बोलते हैं लालू !

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव किस हक से बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने की बात करते हैं। 2004 के लोकसभा चुनाव में बिहार से उनके 22 सांसद जीत कर दिल्ली पहुंचे थे वहीं झारखंड से उनकी पार्टी के दो सांसद चुने गए थे। कुल 24 सांसद चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। यहीं नहीं 2004 के यूपीए सरकार में कुल आठ केंद्रीय मंत्री बनाए गए थे लेकिन उस समय तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात नहीं की। उस समय लालू यादव अपने को केंद्रीय गृह मंत्री बनाने को कह रहे थे।

जदयू के प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि उस समय तो लालू यादव ना तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाए, नहीं तो विशेष पैकेज दिलवाए और नहीं कोई विशेष सहायता दिलवाई। उन्होंने कहा कि लालू यादव किस हक से हमारे नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोसते रहते हैं। लालू यादव को यह शोभा नहीं देता है कि नीतीश कुमार पर हमेशा कटाक्ष करें। जो व्यक्ति अपने समय में खुद को गृह मंत्री बनने के लिए केवल मुंह खोलते थे उनको बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज पर आज मुंह खुल रहा है।

अंजुम आरा ने कहा कि उनकी राजनीतिक केवल अपने परिवार, अपने पुत्र, पत्नी और बेटी पर ही समाप्त होती है। लाल यादव ऐसे व्यक्ति हैं जब चुनाव के दौरान कैंपेनिंग की बात आई तो केवल अपनी बेटी के लिए कैंपेन किया। पिछड़ा और अति पिछड़ा के बेटे बेटियों के लिए कहीं नहीं गए। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता ने फूल मैंडेट दिया है लालू के कहने से वह इस्तीफा देंगे क्या जो खुद एक सजायाफ्ता है।

राजद नेत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव राजनीतिक बयान बाजी और ड्रामेबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को अपने बेटे को बोलना चाहिए जिनको बिहार की जनता ने लीडर आफ अपोजिशन बनाया वह विधानसभा में सत्र के दौरान लापता रहते हैं। तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब किसी को अनुकंपा पर कुर्सी मिल जाती है तो यही हाल होता है। लाल यादव को देश के कानून ने और देश की कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर बेल दिया है और वह यहां राजनीतिक ड्रामेबाजी करते हैं।

यह भी पढ़े : राबड़ी का ललन पर तीखा वार, कहा- उनके नेता नीतीश कुमार हमेशा महिलाओं का करते हैं अपमान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: