भागलपुर : लगातार चर्चा में बने रहने वाले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) अब अपनी ही सरकार के अधिकारी से ही खफा नजर आ रहे हैं। सबौर प्रखंड के ममलखा स्थित इंटर हाई स्कूल का दिवार जिला प्रशासन की आदेश पर जेसीबी से तोड़ दिया गया। दरअसल, यहां पर पशु चिकित्सा अस्पताल बनाने को लेकर जमीन की घेराबंदी की जानी थी। जिला प्रशासन के आदेश पर अंचल अधिकारी के द्वारा स्कूल की दीवार को तोड़ दिया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पहले सांसद अजय मंडल को देने के लिए फोन किया।
Highlights
कहलगांव विधायक को किया गया फोन, नहीं उठाया कॉल
गोपाल मंडल ने कहा कि कहलगांव विधायक को भी फोन किया गया, लेकिन दोनों जगह पर किन्ही ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल को ग्रामीणों के द्वारा स्कूल की जमीन पर पशु चिकित्सा अस्पताल बनाने को लेकर जमीन लेने की बात कही गई। जिसके बाद विधायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से बात की और अंचल अधिकारी को काम रोकने का आदेश दिया है।
यह भी देखें :
सरकार के ही अधिकारी बेलगाम हो गए हैं – गोपाल मंडल
वहीं विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि सरकार के ही अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। उन्हें कार्रवाई से पहले जनता से बात करनी चाहिए थी लेकिन जबरदस्ती स्कूल के दीवार को ध्वस्त कर दिया गया। विधायक का कहना है कि इसको लेकर वह मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से शिकायत करेंगे। अगर बात नहीं बनी तो वह खुद फौज लेकर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। अधिकारी मनमानी कर रहे हैं उन्हें जनता को विश्वास में लेकर कोई काम करना चाहिए। अधिकारी अब बेलगाम हो चुके हैं। वहीं एक बार फिर से उन्होंने भागलपुर सांसद अजय मंडल भी बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह सब काम सांसद के द्वारा ही कराया गया है।
यह भी पढ़े : गोपाल मंडल ने कहा- सांसद अजय मंडल काला व बुलो है गोरा ‘नाग’
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट