पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू हो गया है लेकिन अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है। इस बात को लेकर जदयू के सांसद संजय झा ने बड़ा बयान दिया है, संजय झा ने कहा कि महागठबंधन में किसी का कोई सीट तय नहीं है, जिसको जहाँ से मर्जी हो चुनाव मैदान में उतर सकता है।
नीतीश को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी, राजद…
जनता सब देख रही है कि लालू जी सब बोरो प्लेयर ला रहे हैं। ये अलग अलग जगह से कैंडिडेट ला रहे हैं इसलिए हमलोग को कोई चुनौती नहीं दे पाएंगे। हमारा रास्ता साफ है और हमें वे कहीं से चुनौती नहीं दे रहे हैं। वहीं भाजपा और उसके सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर कहा कि बात हो रही है और शायद आज ही सभी सीटों पर बात हो जाएगी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी।
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/