42.7 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

उपसभापति पर गिर सकती है गाज

JDU के नीरज कुमार ने जमीर बेचने का लगाया आरोप

बिहारः उपसभापति पर गिर सकती है गाज  –  जेडीयू सांसद एवं राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जाने को लेकर बिहार के सियासत में खलबली मच गई है. जेडीयू ने हरिवंश को लेकर निशाना साधा है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हरिवंश ने लेखनी और जमीर बेची है. पत्रकारिता जगत को भी कलंकित किया है.

उपसभापति पर गिर सकती है गाज

उपसभापति पर गिर सकती है गाज

प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पत्रकारिता जगत से शुरुआत करने वाले हरिवंश को जदयू ने उच्च सदन में भेजा था. जब संसद कलंकित हो रहा था,तब हरिवंश वहां मौजूद थे, लेकिन इस तस्वीर में भी नजर नहीं आते हैं.

उन्होंने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति को भी इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. हरिवंश ने पद के लिए बौद्धिकता की जमीर बेच दी. जब पार्टी ने तय कर दिया कि किसी को भी उस कार्यक्रम में नहीं उपस्थित होना है. उसके बावजूद हरिवंश उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. वहीं सभापति उपराष्ट्रपति को भी नहीं बुलाया गया.

नीरज कुमार ने कहा कि जब काला दिन लिखा जा रहा था, तब हरिवंश हस्ताक्षर करके उसको कलंकित करने का काम किए हैं. इन्हों ने जो गुनाह किया है, आने वाली पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के मुखिया क्या कार्रवाई करते हैं. वह तो बाद की बातें हैं.

वहीं जेडीयू के प्रदेश अध्यभ उमेश कुशवाहा ने रविवार यानी 28 मई को कहा था कि हरिवंश नारायण सिंह की क्या गतिविधि है. यह सबको पता है. सब लोग जानते हैं. हरिवंश नारायण सिंह को नोटिस लेने की जरुरत नहीं है.

दरअसल जेडीयू नए संसद भवन का विरोध कर रही है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश ने मीडिया को बताया था कि उनकी पार्टी के सांसद इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. लेकिन उद्घाटन समारोह के दौरान जेडीयू का सांसद हरिवंश नारायण सिंह पीएम मोदी के ठीक पीछे बैठा दिखाई दिए थे. नीतीश कुमार के बायकॉट के बाद भी हरिवंश बाबू इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया. इसे नीतीश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था.

पटना से राजीव कमल की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles