पटना: बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने वाला है और इसको लेकर पूरे देश में सियासत पूरे तूफान पर है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक तरफ जहां पक्ष विपक्ष सभी ने अपनी पार्टी के सांसदों के लिए व्हीप जारी कर लोकसभा में उपस्थित रह कर वोटिंग करने का निर्देश जारी किया है वहीं दूसरी तरफ बयानबाजी का भी दौर उफान पर है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष लगातार विरोध तो कर ही रहा है सत्ता पक्ष के दलों में भी कहीं न कहीं विरोध का स्वर उठता हुआ दिखाई दे रहा है। JDU JDU JDU
Highlights
इसी कड़ी में केंद्र सरकार में मजबूत सहयोगी दल जदयू के दो नेताओं ने वक्फ के विरोध में अपनी आवाज उठाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी तोड़ने की अपील की। वक्फ संशोधन बिल के विरोध में जदयू के एमएलसी गुलाम गौस ने भी आवाज उठाई है। गुलाम गौस के बयान के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गई है। गुलाम गौस ने सीधे शब्दों में जदयू को नसीहत दी है कि जदयू को इस बिल का विरोध करना चाहिए। गुलाम गौस के बयान के बाद अब भाजपा ने जम कर हमला किया है। JDU JDU
JDU MLC बोल रहे RJD की भाषा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने न्यूज़ 22स्कोप से खास बातचीत में कहा कि गुलाम गॉस जैसे लोगों का टन कहीं तो मन कहीं और रहता है। गुलाम गौस जदयू के सदस्य हैं लेकिन वे राजद की भाषा बोल रहे हैं। राजद ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर दुष्प्रचार किया है और अभी भी राजद भ्रम फ़ैलाने में लगी हुई है। केंद्र की सरकार इस मामले में पूरी तरह पारदर्शिता बारात रही है और गरीब शोषित मुस्लिम लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देने की कोशिश कर रही है।
गुलाम गौस ने भी राजद की भाषा कही है लेकिन जदयू के आधिकारिक प्रवक्ता और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में बयान दिया है। इस मामले में जदयू हमारे साथ है और लोकसभा में यह बिल पास भी होगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – CM खेल ज्ञानोत्सव 2025: अंबर सिन्हा और ईशान भूषण की जोड़ी ने मारी बाजी
पटना से अंशु झा की रिपोर्ट