जाति जनगणना पर JDU का हमला, कहा- BJP की दोहरी राजनीतिक आई सबके सामने

पटना : जाति आधारित जनगणना को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया गया। बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया को संबोधित किया। बता दें कि बिहार में जाति आधारित गणना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा गृह मंत्रालय ने दाखिल किया था उसे केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि पैरा पांच अनजाने में शामिल हो गया था।

बता दें कि इसको लेकर जदयू की तरफ से बीजेपी पर हमला किया गया है। जदयू ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी के दोहरी राजनीतिक सबके सामने आ गई है। यह बिहार के हकों को मारना चाहती थी। विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अभी शपथ पत्र जारी होता है दो घंटा में चेंज हो जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार बिहार सरकार को देखना नहीं चाहती है। उनका लगातार प्रयास रहता के बिहार सरकार को रोके। जो यह 1948 अधिनियम का हवाला दिया था तो यह बताएं कि तुरंत इनको बदलना क्यों पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि पांच पैराग्राफ पत्र सुप्रीम कोर्ट में दायर करवाया और कुछ ही देर बाद वह वापस करवा लिया। आखिर इनका क्या मतलब है।

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जनगणना करवाना केंद्र सरकार का अधिकार है। बिहार सरकार तो जातीय सर्वेक्षण और जाति आधारित गणना करवा रही है। जब इनको सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगा तो हास्य पर बीजेपी आ गई। वहीं बिहार प्रदेश के भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के भाजपा नेता कहते हैं कि हम लोग सरकार के पक्ष में हैं। यह बताए कि केंद्र सरकार सही है या बिहार भाजपा के नेता सही हैं।

https://22scope.com/neeraj-kumars-attack-on-caste-enumeration-said-bjp-is-scared-of-nitish-government/

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: