पटना : आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने तरह से चुनावी रण में उतर गई है। बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) दलित का वोट खेलने के लिए एक बड़ा सा कार्यक्रम करने जा रही है। बता दें कि आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री जमा खान, लेसी सिंह, एमएलसी खालिद अनवर और मंत्री सुनिल सिंह सहित कई नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी धार्मिक उन्माद फैलाने की राजनीति करती है हम लोग इसका कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस कार्यक्रम के संयोजक बिहार विधान परिषद के सदस्य खालिद अनवर ने कहा कि यह विजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है। 40 दिनों का कारवां है जो पूरे बिहार में चलेगा। इसका मतलब सिर्फ एक ही है कि नीतीश कुमार ने जो बिहार का समाज तैयार किया है, जो भाईचारा का समाज है नफरत का समाज नहीं है उसी समाज के बीच हमें जाना है। आज देश में कुछ लोग नफरत बांट रहे हैं उन नफरत को खत्म करना है। सभी लोगों ने कार्यक्रम में एक बुक जारी किया।
वहीं एमएलसी खालिद अनवर ने शाहनवाज हुसैन का नाम लेते हुए कहा कि बीजेपी वाले ने शाहनवाज हुसैन का नाम पर जो कार्ड खेल रही है। वह पूरी तरीके से फेल है। हम लोग आने वाले समय में सभी लोगों को पास जाएंगे और 121 बीजेपी का पोल खोलेंगे।
मंत्री जमा खान ने कहा कि कुछ लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी का बी टीम बनकर काम कर रहे हैं उसे सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किस तरीके से भाजपा केंद्र की सरकार भाईचारा बिगाड़ रही है आज देश को बचाने को जरूरत है।
मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि आदेश में अघोषित आपातकाल है। धर्म के नाम पर देश को बांटा जा रहा है। देश के इतिहास को बदलने का काम किया जा रहा है। आज भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की राजनीति कर रही है और देश में नफरत फैला रही है। हम लोग इस कार्यक्रम के जरिए घर-घर जाकर बताने का कारण कर गए कि हम लोगों को समाज तोड़ने वाले देश तोड़ने वालों से सतर्क रहना है।
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम की शुरुआत इसलिए की गई है कि देश में आज क्या माहौल है सबको पता है। केंद्र सरकार ने तो महंगाई पर बात करती है न बेरोजगारी पर बात करती है। जो समाज को तोड़ने वाले मुद्दे हैं उन्हीं पर बात करती है। उन्होंने कहा कि देश को बचाना है, बिहार को बचाना है, केंद्र सरकार को हटाना होगा। मुख्यमंत्री की जो सोच विजन है उसके बारे में हम लोगों को बताएंगे।
बिहार विधान परिषद के सदस्य गुलाम गौस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पसमांदा मुसलमानों के लिए झूठे आंसू बहाती है। उन्होंने कहा कि जब-जब बिहार से क्रांति हुई है दिल्ली की सत्ता हिल गई है। यह तय है कि इनको 2024 में जाना है देश इतिहास और संविधान सभी को बचाना है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट