झारखंड JE Recruitment 2024 में थर्ड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं, अभ्यर्थी निराश और आयोग पर दबाव बढ़ा।
JE Recruitment 2024 Delay: रांची: JSSC द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर (JE) नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट पिछले एक साल से जारी नहीं हो पाया है। आयोग ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए 1560 शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की थर्ड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 27 सितंबर 2024 को पूरी की थी। लेकिन इसके बावजूद अब तक परिणाम की घोषणा नहीं हुई है।
उम्मीदवारों का कहना है कि उन्होंने सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भी उपस्थित हो चुके हैं। बावजूद इसके रिजल्ट न आने से उनकी उम्मीदें टूट रही हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पिछले साल से वे आयोग कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला।
Key Highlights
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की JE Recruitment 2024 प्रक्रिया आधी-अधूरी।
थर्ड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 27 सितंबर 2024 को हुआ था, पर रिजल्ट अभी तक जारी नहीं।
1560 पदों के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार निराश।
पाइप लाइन इंस्पेक्टर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, JE Mechanical, Motor Yan Inspector और JE Civil के उम्मीदवार शामिल।
अभ्यर्थियों ने छात्र नेता देवेंद्र महतो के नेतृत्व में आयोग और राज्य सरकार से मुलाकात की, आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं।
JE परीक्षा दो बार रद्द हो चुकी है—एक नियोजन नीति विवाद, दूसरी पेपर लीक प्रकरण के कारण।
JE Recruitment 2024 Delay:
थर्ड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पाइप लाइन इंस्पेक्टर के पांच, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के पांच, जेई यांत्रिक के सात, मोटर यान निरीक्षक के दो और जेई सिविल के 45 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था।
अभ्यर्थियों ने डेढ़ माह पहले छात्र नेता देवेंद्र महतो के नेतृत्व में आयोग और राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की थी। अधिकारियों ने तत्काल रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
JE Recruitment 2024 Delay:
बता दें कि जूनियर इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा शुरू से ही विवादों में रही है। पहले यह परीक्षा नियोजन नीति विवाद के कारण रद्द हुई थी और दूसरी बार पेपर लीक प्रकरण के चलते परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। इस बार भी रिजल्ट में देरी ने उम्मीदवारों में चिंता और आक्रोश बढ़ा दिया है।
Highlights