आरा : आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले के समीप सोमवार की रात फायरिंग के दौरान तिलक समारोह से लौट वापस लौट रहे जेई गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार, जख्मी युवक हसन बाजार थाना क्षेत्र के सहेजनी गांव निवासी अखिलेश राय का 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश राय है। वह वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में रहता है एवं पटना मेट्रो रेलवे में जेई के पद पर कार्यरत है।
JE के पिता आरा-बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह के अंगरक्षक बताए जा रहे हैं
वहीं जख्मी जेई के पिता आरा-बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ के अंगरक्षक बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना के अपर थानाध्यक्ष देवराज राय,अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी देखें :
करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत
वहीं भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव में सोमवार की रात करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार, मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी हृदया राम का 20 वर्षीय पुत्र धनजी राम है एवं वह पेशे से मजदूर था। इधर, मृतक का भाई मंजू राम ने बताया कि तेज आंधी के कारण उसके घर का बिजली का तार बिजली के पॉल से टूटकर गिर गया था। उसी तार को उसका भाई बिजली के पॉल पर चढ़कर तार को जोड़ रहा था। उसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया और बिजली के पॉल से नीचे गिर पड़ा।


यह भी पढ़े : मोबाइल छिनतई के दौरान बदमाशों ने महिला को ट्रेन से धकेला…
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights