रांची: JEE Advanced 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वे जेईई के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर पेपर 1 और पेपर 2 दोनों का स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते है.
परिणाम में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) और श्रेणी रैंक लिस्ट है.
पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित होने वाले 180,200 उम्मीदवारों में से कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिसमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं.
कल से आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी व जीएफटीआइ में प्रवेश के लिए जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
इस बार जोसा की ओर से 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी एवं 40 जीएफटीआइ में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
आनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जून से 26 जुलाई के बीच होगी।
अभ्यर्थी 10 जून संध्या पांच बजे से जोसा की काउंसिलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कालेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।