रांची: आइआइटी मद्रास की ओर से शनिवार,27 अप्रैल की शाम पांच बजे से जेइइ एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जायेगा.
जेइड़ मेंस के शीर्ष 2.5 लाख विद्यार्थी जेइइ एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट https:// jeeadv.ac.in पर विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.
आवेदन की प्रक्रिया सात मई की शाम पांच बजे तक पूरी की जा सकेगी. विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाने के लिए 10 मई की शाम पांच बजे तक का समय मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन के क्रम में जेनरल अभ्यर्थियों को 3200 रुपये और एससी-एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को 1600 रुपये चुकाने होंगे.