रांची: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित जेईई मेन 2025 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी। यह परीक्षा 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को भी दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और कदाचारमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
केंद्रों के पास निषेधाज्ञा लागू
अनुमंडल दंडाधिकारी सदर रांची ने बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत केंद्रों के 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की है, जो 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगी।
निषेधाज्ञा के तहत ये गतिविधियां रहेंगी प्रतिबंधित:
- पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्यक्रम और शवयात्रा को छोड़कर)।
- ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग।
- परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर की परिधि में साइबर कैफे, फोटोकॉपी और प्रिंटिंग की दुकानें बंद रखना।
- किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना।
- हरवे-हथियार जैसे लाठी, तीर-धनुष, गड़ासा आदि का प्रयोग।
- किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन।
परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों और असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ लगाने की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। परीक्षा के दौरान हजारों विद्यार्थी इन केंद्रों पर उपस्थित होंगे।